एक खूबसूरत से हरे-भरे प्राइमरी स्कूल में दाखिल होते ही तीन ऑस्ट्रेलियाई मूल के बच्चों ने मेरा स्वागत लंबे से 'नमास्ते।।।' से किया। हैरानी के साथ-साथ मन में संतोष भी पहुंचा कि मैं इतनी दूर सही, लेकिन सही पते पर पहुंचा हूँ।
मेलबर्न शहर से करीब एक घंटे दूरी पर बसे क्रैनबर्न इलाके में इन दिनों हिंदी भाषा पर चर्चा हो रही है।वजह है इलाके में स्थित रेंजबैंक प्राइमरी स्कूल का एक बड़ा कदम जिसके तहत प्रेप के बच्चों से लेकर ग्रेड छह तक के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा से रूबरू कराया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment